• Login / Register
  • 70 वर्षों से कर्नलगंज क्षेत्र में नसीम टी स्टॉल पिलाते हैं स्पेशल चाय

    70 वर्षों से कर्नलगंज क्षेत्र में नसीम टी स्टॉल पिलाते हैं स्पेशल चाय
    कानपुर कर्नलगंज क्षेत्र में नसीम टी स्टाल के प्रोपराइटर मोहम्मद जसीन ने बताया 70 वर्षों से उनकी दुकान यहां पर है उनके यहां की स्पेशल चाय आसपास के क्षेत्र में भी नहीं मिलती है असम से स्पेशल चाय की पत्ती मंगवाते हैं। चाय पीने वालों के शौकीन तो ऐसे हैं उन्हें सुबह-शाम चाय चाहिए इसलिए यह दुकान गुलजार हैं सुबह से रात तक चाय पीने वालों की भीड़ लगी रहती है रात में आलम यह रहता है कि हाथ भी नहीं रुकता दूर-दूर से लोग चाय पीने आते हैं और तारीफ करते हैं मोहम्मद जसीन बताते हैं अपने देश की माटी के कुल्हड़ में सोंधी-सोंधी चाय का लुत्फ लेने का कुछ अलग ही मजा होता है उनके यहां की चाय का रंग भी औरों की चाय से अलग देखने को मिलता है। अपना हिंदुस्तान भी खाने और पीने के शौकीनों से भरा हुआ है इसलिए इस तरह के फूड व टी सेंटर में भीड़ देखने को मिलती है।

    Leave A Comment