• Login / Register
  • कामता सेवा संस्थान द्वारा भगवान परशुराम मंदिर में हवन पूजा अर्चना सुंदरकांड का आयोजन किया गया

    आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गुप्तार घाट गंगा घाट पर स्थित भगवान परशुराम के मंदिर में हवन पूजा अर्चना व सुंदर कांड भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रख्यात शिक्षाविद् आचार्य डॉ नरेंद्र द्विवेदी ने अपने विचार में बताया भगवान परशुराम आदि देव विष्णु जी के छठवें अवतार है पूरी दुनिया को अत्याचार से मुक्त करने के लिए धरा के असंख्य  आततई राजाओं का संहार करके तपस्वियों व वेदाचार्यो को धार्मिक अनुष्ठान संपादित करने हेतु मुक्त वातावरण प्रदान किया था वही संस्थान के संस्थापक अनूप किशोर त्रिपाठी के संयोजक में कार्यक्रम किया गया भगवान परशुराम की मूर्ति के समक्ष किए गए समवेत दीप प्रचलित के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया भगवान शंकर के अनंत भक्ति व भीष्म पितामह के गुरु भगवान परशुराम जी का शक्ति का संकलन शक्ति का प्रदर्शन व शक्ति का नियंत्रण आदित्य व प्रशंसनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय भी है भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस के अवसर पर महा आरती का आयोजन राष्ट्रवादी ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र अग्निहोत्री द्वारा किया गया मंच का संचालन निरंजन दीक्षित एडवोकेट ओम नारायण त्रिपाठी राकेश त्रिपाठी प्रियल तिवारी सत्य प्रकाश त्रिवेदी राज्य कृष्णा पांडे कृष्णा अग्निहोत्री व धीरज पांडे आदि के आयोजन के संपादन में उल्लेखनीय भूमिका निभाई संगोष्ठी का समापन महा आरती व प्रसाद वितरण के साथ किया गया

    बी पी ए न्यूज़ चैनल
    👆👆👆👆👆👆👆👆👆
    हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब अवश्य करें
    👆👆👆👆👆👆👆👆👆
    खबरों की जानकारी देने के लिए संपर्क करें
    👆👆👆👆👆👆👆👆👆9506867906
    👆👆👆👆👆👆👆👆👆
    संवाददाता अब्दुल निसार 9506867906

    Leave A Comment